जयंती दिवस पर याद किये डा. अंबेडकर प्रेरणा IAS ने किया इस मौके पर परिचर्चा का आयोजन

जयंती दिवस पर याद किये डा. अंबेडकर प्रेरणा IAS ने किया इस मौके पर परिचर्चा का आयोजन जे टी न्यूज़
डा भीमराव आम्बेडकर आधुनिक भारत के ऐसे शिल्पी थे, जिन्होंने हजारों वर्षों से जातीय, लैंगिक और नस्लीय विभेद से ग्रसित भारत को उसके संविधान के माध्यम से एक आधुनिक, लोकतांत्रिक और समतामूलक समाज की ओर अग्रसर होने का मार्ग प्रशस्त किया। ये बातें प्रेरणा आइ.ए.एस. के निदेशक लालटून यादव ने प्रेरणा कार्यालय में डा भीमराव अम्बेडकर जयंती के मौके पर कही। पटना के दानापुर में स्थित प्रेरणा IAS समाज के वंचित, शोषित तथा पिछड़े लोगों के लिए पूर्णतः निःशुल्क प्रतियोगिता की तैयारी कराकर BPSC / UPSC तथा अन्य सिविल सेवा में अपना योगदान दे रही है। लालटून यादव ने कहा कि प्रेरणा IAS बिहार का एक मात्र संस्थान है जो,बाबा साहेब के अधूरे सपने को साकार कर रहा है एवं बिहार के पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित समाज की नई प्रतिभाओं को नया आत्म-विश्वास और नई दिशा दे रही है, यह उनके लिए नई उम्मीद की किरण है। बाबा साहब की जयंती के मौके पर प्रेरणा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने बाबा साहब की शख्सियत के कई पक्षों पर रौशनी डाली। इस मौके पर वित्त प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी डा. शशिकांत सुमन ने कहा कि डा. अंबेडकर एक दूरदर्शी नेता थे जिन्होंने समता और न्यायमूलक समाज की नींव भारतीय संविधान के माध्यम से डाली। पूर्व IPS अधिकारी विजय प्रसाद ने कहा कि डा. भीमराम अंबेडकर के चलते समाज के नई बहुजन पीढ़ी की एक नयी जमात कायम हुई है।भारत रत्न डा. बाबा साहेब के 134 वीं जंयति के मौके पर प्रेरणा में सभी छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक संस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति दी तथा बाबा साहेब के आदर्शों व विचारों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। महिला एक्टिविस्ट शशिप्रभा ने कहा कि अंबेडकर आधुनिक भारत में महिलाओं के अधिकार दिलाने वाले सबसे विश्वसनीय आवाज थे। इस मौके पर संस्थान द्वारा श्रेष्ठ वक्ता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वालों में नफीशा परवीण( प्रथम पुरस्कार),प्राची पलक (द्वितीय पुरस्कार), विशाल कुमार ( तृतीय पुरस्कार), कुमारी श्रुति (पेंटिंग्स), श्रुति कुमारी(पेंटिंग्स), संगीता कुमारी, कन्हैया कुमार, श्रुति कुमारी और अमरनाथ यादव आदि मुख्य थे। अंजनी कुमार, डा. रविकांत निराला, राजीव कुमार आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर डा. बाबा साहेब को याद किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रुति कुमारी और अमरनाथ यादव ने किया।

Related Articles

Back to top button