कोरोना वायरस को देखते हुए पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा

जेटी न्यूज़

मोतिहारी।पु0च0

सदर प्रखण्ड मोतिहारी के सभागार में आगामी 29 नवम्बर 2020 से होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में प्रखण्ड दस्ता बल (बी एल टी एफ) की बैठक की गई।जिला से आए सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ० सुभान अली के द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के निर्देश का पालन क्षेत्र में जरूरी है।वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीमती इंदु बाला सिन्हा के द्वारा बताया गया की सभी दलकर्मी कोविड-19 के निर्देश पालन करते हुए कार्य करेंगे।मौके प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 श्रवण कुमार पासवान के द्वारा बताया गया कि प्रखण्ड क्षेत्र के 0 से 5 साल के 38000 बच्चों को लक्ष्य किया गया। एवं इसके लिए सभी दलों को प्रशिक्षित कर दिया गया। एवं कार्यालय से भी पूरी तैयार कर ली गई है एवं सभी दलों के लिए आद्यतन माइक्रोप्लान,वैक्सीन कैरियर की साफ-सफाई कराकर ही क्षेत्र में प्रयुक्त की जाएगी। वही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती संध्या कुमारी के द्वारा बताया गया कि पिछले चक्र में सदर प्रखंड से सेविका का कोई भी ड्रॉपआउट नही था, एवं इस चक्र में भी सभी को हिदायत दी गई है की सेविका ड्रॉप आउट नही हो।यदि कोई सेविका अभियान के दौरान ड्रॉप आउट होती है।तो उनपर अग्रतर कराई के लिए लिख दी जाएगी।मौके पर अंचलाधिकारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशांत मजहबी, डॉ0 ख़ालिद अख़्तर,डब्लूएचओ प्रतिनिधि राकेश कुमार, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक बिनोद राम, सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button