अनुदानित गेहूँ के बीज का हो रहा है वितरण डी ए पी खाद के लिए भटक रहे किसान

अनुदानित गेहूँ के बीज का हो रहा है वितरण डी ए पी खाद के लिए भटक रहे किसान

संवाददाता जे टी न्यूज़, मोतिहारी

पिछले तीन दिनों से ई किसान भवन में अनुदानित गेहूं के बीज का वितरण किया जा रहा है। यहॉं एचडी 2967 प्रभेद के गेहूँ का बीज उपलब्ध है। कृषि समन्वयक संजय कुमार ने बताया कि राज्य योजना अन्तर्गत 10 वर्ष से कम आयु का एचडी 2967 प्रभेद के गेहूँ का बीज उपलब्ध है। यहाँ 274 क्विंटल वितरण का लक्ष्य है। जिसमे 685 बैग बीज वितरण किया जा रहा है।

जिसे 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है। जिसे ई किसान भवन में लगे काउन्टर पर 40 किलोग्राम गेहूँ के बीज के लिए 780 रु० जमा कर किसान ले जा सकते हैं। बीज तो उपलब्ध हो गया है लेकिन किसान डीएपी रासायनिक खाद के लिए इधर उधर भटक रहे हैं लेकिन कहीं से भी मिलना मुश्किल है। वही उर्वरक दुकानदारों का कहना है कि डीएपी का रैक नहीं लगा है। रैक लगने पर डीएपी उपलब्ध हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button