कोरोना महामारी से जिले के 23 लोगों की जीवन लीला हुई समाप्त,अब तक कुल 193 मौत।

 बेतिया :-

जिले अंतर्गत कोरोना की कहर ने 23 लोगों की जीवन लीला समाप्त कर दी, मृतकों में 30 साल से 75 साल तक के महिला पुरुष शामिल है।

जिले में 1 दिन में मौत के मामले से यह संख्या सर्वाधिक है, इससे पहले 1 दिन में सबसे अधिक मौत का आंकड़ा 14 था, पिछले महीने 26 अप्रैल को 14 और 29 अप्रैल को 13 लोगों की मौत हुई थी, मिली जानकारी के अनुसार 1 दिन में सिर्फ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि बागहा व नरकटीयागंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान तीन- तीन मरीजों की मौत हुई है, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक, डॉ प्रमोद तिवारी ने संवाददाता को बताया कि 15 लोगों की मौत सिर्फ जीएमसीएच में होने की पुष्टि करते हुए ने बताया कि दो मृतक को पूर्वी चंपारण जिले के हैं, उन्होंने बताया कि जीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में पिछले 24 घंटे में 23 मरीज भर्ती किए गए थे, जिनमे 15 मरीजों की मौत हो गई। इन्होंने आगे बताया कि स्थिति बहुत ही विस्फोटक बनती जा रही है, मगर आमजन हैं कि गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, और बाजारों में भी भीड़ अधिकाधिक हो रही है, जहां मासक का प्रयोग और 2 गज दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है, यही कारण है कि कोरोना संक्रमितओं की संख्या अधिक होती जा रही है ,अगर आमजन मास्क और दो गज दूरी का ख्याल रखते हुए बाजारों में भीड़ नहीं लगाएं तो संभव है कि इस पर नियंत्रण किया जा सकता है।

संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,11अप्रैल से 10 मई तक एक महीने में ही कुल 193 लोगों की मौत जिला में हो चुकी है।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button