जवाहर लाल राय झगड़ा सुलझा कर प्रेम कायम करवाया
जवाहर लाल राय झगड़ा सुलझा कर प्रेम कायम करवाया
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत भदैया पंचायत में नोनिया बिंद समाज के बीच बीते दिन झगड़ा का विवाद चल रहा था। आज मौके पर पहुँचकर सामाज के शिक्षित प्रतिष्ठित लोग और जनप्रतिनिधियों के बीच बैठकर आपसी भाईचारा और प्रेम बना रहे भविष्य में ऐसी कोई विवाद न हो दोनों पक्षों को बुलाकर प्रमुख जवाहर लाल राय जी ने समझौता किया गया।इस बैठक में प्रखंड प्रमुख श्री
जवाहर लाल राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह उर्फ गुल्लू सिंह,सुभाष चौधरी समाजसेवी,पूर्व शिक्षक बांके बाबू, पंचायत समिति सदस्य चुलहाई पासवान जी, पंचायत समिति सदस्य श्यामसुंदर महतो जी,भदैया पंचायत के सरपंच और कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

