विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन सदर अस्पताल पहुंच कर जाना प्रतीक का हाल चाल

विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन सदर अस्पताल पहुंच कर जाना प्रतीक का हाल चाल

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: अंगारघाट थाना के मुरियारो निवासी व पूर्व पंचायत समिति सदस्य वैद्यनाथ सिंह , उनके पुत्र प्रतीक पर विगत दिनों कातिलाना हमला हुआ था l प्रतीक पर कुदाल से प्रहार हुआ तथा उसे 12 टांके लगे है l पिता तथा पुत्र समस्तीपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है l ये राजद नेता रंजीत कुमार रंभू के बहनोई तथा भांजा है l आज उनसे मिलने तथा हाल चाल जानने के लिए समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन सदर अस्पताल पहुंचे तथा उनका कुशल क्षेम जाना एवं उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कीl

पीमौके पर मौजूद अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए तथा समुचित व बेहतर इलाज के लिए अपेक्षित पहल करने को कहा l

Related Articles

Back to top button