नीट परिक्षा में खाश अंक लाकर क्षेत्र का नाम किया रौशन ,लोगों ने दी बधाई

नीट परिक्षा में खाश अंक लाकर क्षेत्र का नाम किया रौशन ,लोगों ने दी बधाई

*जे०टी०न्यूज:-*

*केसरिया/पू०च०* एनटीए द्वारा आयोजित वर्ष 2023 की नीट की परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने खाश अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया।सफलता के बाद छात्र-छात्राओं का नामांकन एमबीबीएस कोर्स के लिए देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा महाविद्यालय में होगा। प्रखण्ड क्षेत्र के खाप गोपालपुर के दवा व्यवसायी सुरंजन कुमार व शिक्षिका अनिमा कौशिक के पुत्र अभिजीत सिंह को 2146 वां रैंक प्राप्त हुआ है।

वहीं रामाज्ञा टोला के वीरेंद्र राय व लीला देवी की पुत्री नेहा कुमारी यादव को भी इस परीक्षा में सफलता मिली है। इस सफलता पर पूर्व विधायक डॉ राजेश कुमार, मुखिया अशोक कुमार गुप्ता, सरपंच विनोद कुमार, रंग कर्मी रंजन कुमार ,आलम महम्मद, सोमेश्वर प्रसाद, शंकर पासवान, अमरेन्द्र कुमार यादव, अवधेश यादव सहित अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button