रक्तदान हेतु निरंकारी भॉलेन्टियर ने निकाली जागरूकता रैली जे टी न्यूज, समस्तीपुर : संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन, दिल्ली के तत्वाधान में मानव इकता दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल 2025 को संत निरंकारी सत्संग भवन जूट मिल रोड, समस्तीपुर में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु जन मानस में जागरुकता लाने के उद्देश्य से सैकड़ो निरंकारी भॉलेन्टियर ने पूरी वर्दी में रक्तदान महादान, रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं, रक्तदान मानवता के लिए जरूरी जैसे विषयो के साथ पूरे शहर में जागरूकता रैली निकाली। जिसकी अध्यक्षता मिशन के स्थानीय मुखी सह इंचार्ज महात्मा राजेश कुमार जी ने की। कार्यक्रम का संचालन महात्मा राम प्रकाश जी एवं नन्देश्वर जी ने की।अवसर पर प्रभाकर जी, मोती जी, मिथलेश जी, विनोद कुमार महाराज जी, राज किशोर जी,गंगा जी, राजू जी सहित संत महात्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button