रोटरी क्लब ने किया जेपी गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन
रोटरी क्लब ने किया जेपी गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन
छपरा । जिले के रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियारा के लाला टोला लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव स्थित माधव सिंह उच्च विद्यालय परिसर में रोटरी क्लब ऑफ छपरा की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया।
अध्यक्ष डा.बी.के.सिन्हा, सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह ने शिविर का उदघाटन किया। शिविर में डा.ज्योति शरण, डा.अभिषेक हर्षवर्धन, आईं अस्पताल, कुचायकोट (गोपालगंज) के नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक डा.पार्थ सारथी गौतम आदि ने करीब 500 मरीजों का इलाज किया। इस मौके पर पूर्व जिला पाल डॉ.राकेश प्रसाद, सुशील शर्मा डॉ.दीप्ति सहाय, करुणा सिन्हा, वीणा शरण, सावित्री ओझा आदि ने भाग लिया।