पीएम द्वारा रिमोट से तथा एमपी द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना

पीएम द्वारा रिमोट से तथा एमपी द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना जे टी न्यूज, अलौली/खगड़िया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मधुबनी में आयोजित पंचायती राज दिवस कार्यक्रम पर अलौली से सहरसा, विथान से हसनपुर पैसेंजर ट्रेन, सहरसा से लोकमान्य टर्मिनल अमृत एक्सप्रेस ट्रेन रिमोट से चालू किया गया। इसी क्रम में अलौली एवं खगड़िया में सांसद राजेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किये।
इस अवसर पर विधायक राम वृक्ष सदा सहित पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव, चंद्रशेखरम, पीसी घोष, अमरीश यादव, मधुबाला, देशबंधु आजाद, सुभाष चन्द्र जोशी आदि सैंकड़ों फरकिया खगड़िया वासियों ने भाग लिया। फरकिया वासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं मुबारकबाद धन्यवाद आभार व्यक्त किया। अलौली से ट्रेन खुलने के बाद कामाथान, विष्णुपुर, खगड़िया स्टेशन पर स्वागत करते हुए समाजसेवी, किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाएं बुजुर्ग हर वर्ग के लोगों ने खुशियों का इजहार किया। उत्साह से लवरेज हर लोगों के चेहरे पर हर्ष व्याप्त था। लोगों ने कहा कि लंबे अरसे से बहु-प्रतीक्षित ट्रेन चलने से पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री रामविलास पासवान का सपना अधूरी साकार हुआ है। जब कुशेश्वरस्थान तक ट्रेन चलेगा तभी पूर्ण रूप से सपना साकार होगा। कई लोगों एवं बच्चों ने कहा कि पहली बार ट्रेन की सीटी की आवाज सुन पाये। यहां तक कि भैंस का झुंड जानवर भी गर्दन उठाकर एकटक जाती ट्रेन को देखते नजर आए। चहुंओर खुशियों की लहर दौड़ गई। ट्रेन पर पहली बार चढ़ने, यात्रा करने, ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने हेतु टिकट काउंटर पर लंबी कतारें देखी गई। ट्रेन में कुल 16 बोगी था जो खचाखच भरा था। ट्रेन को देखने चढ़ने यात्रा करने हेतु भीड़ उमड़ पड़ी।
रेल विभाग के पदाधिकारी, पुलिस बल, लोगों की भागीदारी बड़ी संख्या में देखी गई।
समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि दिवंगत रामबिलास पासवान ने ट्रेन परिचालन का 26 बर्ष पूर्व बीज बोये, किंतु मात्र 18 किलो मीटर ही चल पाया, अधूरे सपने को पूरा करने की जरूरत है। खगड़िया जंक्शन को टर्मिनल घोषित करने, अमृत स्टेशन खगड़िया भवन का निर्माण जल्द करने, जयप्रकाश नगर की ओर ओवरब्रिज लैंडिंग करने, कुशेश्वरस्थान तक रेल लाइन जल्द निर्माण करने, रामबिलास पासवान एवं फरकिया के नाम पर ट्रेन व स्टेशन का नाम रखने, नियमित रूप से विभिन्न मार्गों से राजधानी दिल्ली पटना तक ट्रेन चालू करने की मांग किया।
कार्यक्रम में लोजपा आर के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल मौजूद थे।
झलकियांं अमृत एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन के इंजन को सजाया नहीं गया, जबकि दुल्हन की तरह सजाने की जरूरत थी।
गार्ड ड्राइवर को पुष्पमाला से सम्मानित नहीं किया जा सका।सांसद विधायक द्वारा संबोधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद करना, नाम लेना भी मुनासिब नहीं समझे। जबकि रेल परिचालन उन्हीं का देन है।
टिकट कटाने की लंबी-चौड़ी भीड़ देखी गई।
सभी स्टेशनों पर लोगों को भीड़ ने हाथ हिलाकर, सेल्फी लेकर, सांसद से हाथ मिलाकर अभिवादन स्वागत किया।
प्रथम दिन 45 मिनट बिलंब से ट्रेन खुली।
खेत खलिहान टोले मोहल्ले से ट्रेन गुजरने पर लोगों ने एकटक निहारते हुए हाथ हिलाकर स्वागत किया किंतु किसान खलिहान में फसल समेटने में व्यस्त होने पर मुड़ कर एक नजर देख नहीं पाये।

Related Articles

Back to top button