जुमलों की बौछार के विरुद्ध नई सरकार गढ़ने की तैयारी कर रही बिहार की जनता – जिलाध्यक्षजुमलों की बौछार के विरुद्ध नई सरकार गढ़ने की तैयारी कर रही बिहार की जनता – जिलाध्यक्ष

पीएम के आगमन पर राजद ने की अप्रत्याशित बेरोजगारी व पलायन से निजात की मांग

जुमलों की बौछार के विरुद्ध नई सरकार गढ़ने की तैयारी कर रही बिहार की जनता – जिलाध्यक्ष / पीएम के आगमन पर राजद ने की अप्रत्याशित बेरोजगारी व पलायन से निजात की मांग जे टी न्यूज, मधुबनी : बिहार खासकर मिथिलांचल के प्रति केंद्र की मोदी सरकार का रवैया हमेशा हो सौतेला व भेदभावपूर्ण रहा हैं। जुमलों की बौछार हो या घोषणाओं का अंबार, यह नीतियां ही केंद्र में काबिज भाजपा सरकार की प्राथमिकताओ में रहीं हैं। जुमलों की बौछार के विरुद्ध नई सरकार बनाने की तैयारी कर चुकी हैं बिहार के आम नौजवान ओर किसान मजबूती से कर रहें हैं। यह बातें सांसद (राज्यसभा) प्रतिनिधि सह राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने पीएम मोदी के झंझारपुर आगमन पर कही हैं। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि इससे पूर्व में भी पीएम ने मिथिला क्षेत्र में कई सभाओं को संबोधित किया हैं। जहां से अप्रत्याशित बेरोजगारी महंगाई से निजात या मिथिला के चीनी मील सहित अनेकों उद्योगों को फिर से शुरू करने की बात आजतक नहीं की गई। बल्कि दो चार जुमलों के बौछार के साथ ही आपसी भाईचारा को प्रभावित करने जैसी हवा बिखेर दी जाती हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नीति आयोग के सतत विकास सूचकांक, गरीबी उन्मूलन और शून्य भूखमरी में भी बिहार सबसे निचले पायदान पर हैं। 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं एवं 11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। लेकिन महंगाई,बेरोजगारी व युवाओं मजदूरों का पलायन नहीं रूका है। कल कारखाने नहीं लग रहे हैं। श्री यादव ने इसके साथ ही पीएम मोदी से मिथिलांचल को बाद से निजात एवं पलायन से मुक्ति की मांग भी की हैं।

Related Articles

Back to top button