दलसिंहसराय में डीएम की अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारी को EVM VVPAT संचालन हेतु मास्टर ट्रेनर, प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

जेटीन्यूज़
*कार्यालय समस्तीपुर* : जिले अंतर्गत दलसिंहसराय में जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और बज्र गृह कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों को EVM, VVPAT संचालन/मतदान की सामान्य प्रक्रिया एवं कोषांग से संबंधित जानकारी का प्रशिक्षण नोडल पदाधिकारी और मास्टर ट्रेनर, प्रशिक्षण कोषांग द्वारा 11 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक दिया गया।

अपर समाहर्ता ने पॉवर पॉइंट के माध्यम से सभी को नॉमिनेशन प्रक्रिया का विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने ईवीएम सीलिंग, बज्र गृह से संबंधित दिशा निर्देशों को साझा किया।

श्री मुकेश केशरी, मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कोषांग द्वारा EVM, VVPAT से संबंधित जानकारी दिया गया और मशीन के कंपोनेंट्स, रख रखाव, स्तमाल आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

आरक्षी अधीक्षक द्वारा निर्वाचन से पूर्व पुलिस द्वारा किए जाने वाले कार्यों को साझा किया गया जैसे लंबित विवाद, 107 की कार्रवाई, मद्यनिशेध, शस्त्र का भौतिक सत्यापन आदि।

जिला पदाधिकारी द्वारा नॉमिनेशन की प्रक्रिया, बज्र गृह व्यवस्था, विधान सभा वार रिपोर्टिंग कोषांग का गठन, मतदाता केंद्रों पर मूल सुविधा, दल एवं टाइमलाइन के संबंध में जानकारी और निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने निर्वाचन के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश (Covid19 Guidelines) का अनुपालन करने का निदेश दिया।

Related Articles

Back to top button