शहीद सफदर हाशमी को लाल सलाम *मेरा सफदर*

शहीद सफदर हाशमी को लाल सलाम
*मेरा सफदर*


तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर आक्रोश
अब समझा
तेरे होठों पे मुस्कान का मतलब
की तुम आजाद हो
अपने वजूद की हिफाजत के लिए
तुम्हारे जम्हूरी फंसाने
वतन की रखवाली
मुफलिसी,वेवशी पे शैदा होने की बात
ये और कुछ नहीं
महज छलावे हैं
मैंने जब भी

इस मुल्क की तरक्की मांगी
जागो , जब भी आवाम को आवाज दी
वैसे हर एक अल्फाज तुम्हें रंज किए
अब मैं कह दूंगा
उन सारे तबाह रूहों से
जिनकी तबाही की
तहरीर बन गए हो तुम
जमीं से तेरा भी
अब पांव खिसकने वाला है
इस मुल्क की जंजीर बन गए हो तुम
मेरा सफदर
इस जहां में अब नहीं रहा
उसकी सदा मगर हर तरफ से आती है
तुमने खुद की खातिर
उसको मुझसे छीन लिया
वह खून हमें चिंखकर बुलाती है
कुछ ऐसा करो कि
ये तख्त वो ताज चूर हो जाय
और मुफलिसी हमेशा के लिए दूर हो जाय ।
मुफलिसी हमेशा के लिए…..
प्रभुराज

Related Articles

Back to top button