झुग्गी झोपड़ी निवासियो ने मई दिवस मनाया
झुग्गी झोपड़ी निवासियो ने मई दिवस मनाया
जे टी न्यूज, पटना: 1 मई को मजदुर दिवस के अवसर पर झुग्गी झोपड़ी एवं फुटपाथ दुकानदार संघ द्वारा गायघाट पुल के नीचे आयोजित कार्यक्रम को सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य, महिला नेत्री रामपरी ने सम्बोधित करते हुए कहा की आज भी मजदूरों की स्थिति बद से बदतर है उन्हें काम के अनुसार रकम नहीं मिल पाता है ! कम ही पैसो में मजदूरों से जानवर की तरह कार्य कराया जाता है ! मजदूरों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार पास कई सरकारी योजना है लेकिन यह सभी योजना का लाभ सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी, दलालो के बीच बंट जाता है, गरीबो को लाभ नहीं मिल पाता है ! मजदूरों को एकताबद्ध होकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने की जरुरत है !
झुग्गी झोपड़ी संघ के संरक्षक सह सीपीएम राज्य कमिटी सदस्य मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा की वर्षो से निवास कर रहे गरीब, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा समुदाय के लोगो को बिना वैकल्पिक व्यबस्था किये प्रशासन द्वारा बारम्बार धमकी दी जा रही है ! अनुमंडल से लेकर जिला, राज्य सरकार को सूची भेज दी गई है लेकिन अभी तक बसाने की करवाई नहीं हुई ! सरकार ने 5 डिसमिल जमीन देने का वादा भी किया है ! सरकार गरीबो को जल्द बसाये, जबरन हटाने पर विरोध किया जायेगा ! बेघर को घर देने के लिए धरना और ब्लॉक पर प्रदर्शन किया जायेगा ! सभा को त्रिलोकी पाण्डेय, आमोद कुमार, नसीम बक्खो सहित अन्य ने सम्बोधित किया!



