गोगरी को पूर्ववत विधानसभा बनाने को लेकर होगा निर्णायक बैठक
गोगरी को पूर्ववत विधानसभा बनाने को लेकर होगा निर्णायक बैठक
जे टी न्यूज, गोगरी: जन विकास मंच के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता प्रियवर्त सिंह एवं देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 16 मई को गोगरी अनुमंडल का 16 मई 1992 के तहत 33 वां स्थापना दिवस के अवसर पर गोगरी को पूर्ववत विधानसभा क्षेत्र घोषित करने के सवाल को लेकर निर्णायक बैठक किया जाएगा। बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
द्वय सामाजसेवी किरण देव यादव एवं अधिवक्ता प्रियवर्त सिंह ने बैठक के माध्यम से पर्चा प्रकाशित कर मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नाम खुला पत्र जारी किया है।
द्वय नेता ने कहा कि मुंगेर जिला के हरिणमार एवं झौआ बहियार पंचायत गोगरी के बहुत करीब है। उक्त पंचायत का मुंगेर मुख्यालय जाने में नदी पार कर एवं 80 किलोमीटर दूर जाना होता है। उक्त पंचायत के आमजन जन्मदिन से लेकर मरण दिन तक तथा केक लेकर कफन तक गोगरी बाजार से खरीदारी करते हैं। मोर्निंग इवनिंग वॉकिंग करते हुए भी गोगरी में ही चाय पीते हैं। उक्त पंचायत के 30 हजार आबादी गोगरी अनुमंडल में मिलाने पर तथा बोरना, झिकटिया, मदारपुर, कोयला, पिपरपांती पंचायत एवं गोगरी नगर परिषद की आबादी को जोड़ने पर गोगरी विधानसभा क्षेत्र का कोरम पूरा होता है। गोगरी में श्रीकृष्ण गाय चराते थे, अंग्रेज द्वारा विल्ली पोखर निकट फांसी दी जाती थी, जेपी लोहिया कर्पूरी विनोबा भावे गांधीजी पधार चुके हैं। गोगरी में पहला रजिस्ट्री ऑफिस खुला एवं कमिश्नरी के तौर पर जाना जाता था। आजादी के बाद 51- 52 में सूर्य नारायण सिंह एवं त्रिवेणी कुंवर विधायक रह चुके हैं। बावजूद इसके गोगरी को जिला बनाने के बजाय खगरिया तथा विधानसभा क्षेत्र भी समाप्त कर परवत्ता को बना दिया गया। ऐतिहासिक स्थल होने के बावजूद भी पर्याप्त संसाधन कोरम पूरा करने के बावजूद गोगरी सर्वांगीण विकास से वंचित है।
पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 16 मई के बैठक में पंच सरपंच गण एवं जिले से समाजसेवी गण भाग लेंगे।
जंग विकास मंच के संरक्षक मंडल प्रियवर्त सिंह, मनोज कुमार मिश्र, ब्रह्म देव सिंह, जनार्दन मंडल, चंद शेखर रजक, तथा अध्यक्ष प्रोफ़ेसर नरेंद्र कुमार यादव , सचिव रामविलास निषाद, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष दून बहादुर, रुस्तम अली, संगठन मंत्री संजय कुमार, मोहम्मद नासिर एवं मीडिया प्रभारी कृपा शंकर मिश्रा सहित मनोज पासवान , गुदर सेठ, मोहम्मद बिलाल , चंपा देवी, राजेश यादव, रिंकी कुमारी, अमित चौरसिया, राकेश कुमार, हरिलाल पोद्दार, यकीब बिहारी, भवेश सिंह, मोहन मंडल, जय जय राम यादव, हितेश पटेल, ओम प्रकाश सिंह, अंशु सिंह, भोला यादव, अमीर चंद्र सिंह, कनक लाल यादव आदि ने 16 मई के निर्णायक बैठक में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
जल्द ही हस्ताक्षर अभियान चलाकर जन आवेदन स्मार पत्र मुख्यमंत्री नितीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित की जाएगी।


