वसंत पंचमी महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ

वसंत पंचमी महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ

जे टी न्यूज, सीतामढ़ी: कला संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित वसंत पंचमी महोत्सव के अवसर पर शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) डुमरा,सीतामढ़ी के परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सीतामढ़ी,श्री रिची पांडेय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी विकास कुमार,अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय,जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बिरजू दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू,जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह सहित शिक्षा विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं,जिले के गणमान्य नागरिक, कलाकार और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।डीएम ने अपने संबोधन में वसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा *यह पर्व ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की आराधना का दिन है। ऐसे महोत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।उन्होंने कहा कि वसंत पंचमी खास है क्योंकि यह दिन ज्ञान,संगीत और कला के क्षेत्र में सफलता प्राप्ति का दिन माना जाता है। इसके अलावा,यह दिन वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक होता है,जब प्रकृति नई ऊर्जा और जीवन से भरपूर होती है।महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल-कॉलेज के छात्रों और स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। लोकगीत, नृत्य और कविताओं ने दर्शकों का मन मोह लिया।
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री बिरजू दास के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया।तत्पश्चात प्रियंका कुमारी और ग्रुप के द्वारा स्वागत किसकी प्रस्तुति की गई।वही संगीत शिक्षक राहुल राजा के द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति की गई जिले के नामचीन कलाकार प्रियंका मिश्रा के द्वारा सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति की गई। वही संगीत शिक्षिका आस्था परिहस्त के द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शक भाव विभोर हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अन्य कलाकारों के द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुतियां की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के मशहूर एंकर नवनीत कुमार के द्वारा मंच संचालन का कार्य किया गया।

Related Articles

Back to top button