नेपाल से अवैध तस्करी कर लाई जा रही नेपाली शराब एवं दो मोटरसाइकिल जप्त
नेपाल से अवैध तस्करी कर लाई जा रही नेपाली शराब एवं दो मोटरसाइकिल जप्त
जे टी न्यूज , जयनगर : समवाय कामला की ड्यूटी पार्टी द्वारा नाका के लगाने के दौरान भारत–नेपाल सीमा पर सीमा स्तंभ संख्या 270/08 के निकट (लगभग 200 मीटर भारत की ओर एक सफल चेकिंग ऑपरेशन अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन में निम्नलिखित तस्करी की गई सामग्री जब्त की गई ।सौरभ सोफी (नेपाली शराब) @300 मि.ली. – 1170 बोतल (कुल 351 लीटर) हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (नीला), रेजि. नं. BR32T2573, चेसिस नं. MBLJAR024HGJ19759, इंजन नं.ज०६ेरहजज२४८७५ हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (लाल), रेजि. नं. BR32AB2548, चेसिस नं. MBLJAW106KGD27289, इंजन नं. ज०६ेरकगड़६८१५४ गिरफ्तारी इस वारदात में कोई तस्कर पकड़ा नहीं गया; जब्ती माल तथा वाहन संबंधित प्रक्रिया के तहत आगे के अधिकारिक जांच-अधीन हैं।जब्त माल एवं वाहन को आगे की विधिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित पुलिस थाना को सुपुर्द किया जा सके ।
