*मई दिवस को किसानों ,मजदूरों का प्रदर्शन*

बेतिया ,पश्चिम चम्पारण ::- आज अंतरराष्ट्रीय मई दिवस के अवसर पर 11 बजे से घनघोर वर्षा में भी बिहार राज्य किसान सभा तथा खेतिहर मजदूर यूनियन द्वारा जिले में प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभु राज नारायण राव ने की।

किसानों ने मांग किया की कोरोना से बचाव के लिये लॉक डाउन में जिले में आयी भीषण आंधी, ओलावृष्टि और वर्षा ने किसानों किसानों के कमर तोड़ दिया है । गेहूं जैसे तैयार फसल खेतों में सड़ रहा है । मसूर और मक्का को भारी नुकसान हुआ है । आम और लीची भी बरबाद हुआ है ।

ऐसी तबाही में किसानों के सभी कर्ज माफ किये जायें । 30 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाय । सभी को मुफ्त अनाज तथा साढ़े सात हजार रुपये प्रति माह दिया जाय । मनरेगा मजदूरों को काम या तीन माह तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाय । बाहर फंसे मजदूरों को पांच हजार रुपये सहायता एवं भोजन के साथ घर वापस बुलाने की मांग की गई ।

बेतिया में हुए प्रदर्शन में किसान सभा के जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव ,बी के नरूला , मनवर अंसारी , आश महमद, एस के राव आदि शामिल हुए ।
बैरिया के बरगछिया में किसान सभा के प्रखंड सचिव सुनील यादव , नौजवान सभा के जिला के संयुक्त सचिव संजीव कुमार राव ,अजहरुद्दीन ,अशर्फी पटेल आदि ने प्रदर्शन किया ।

नौतन के चुरिहरवा टोला में खेतिहर मजदूर युनियन के जिला सचिव प्रभूनाथ गुप्ता ,प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ,अवध बिहारी प्रसाद ,डी वाई एफ आई के जिला सचिव म.हनीफ ,अशर्फी प्रसाद , म.अब्बास , जयलाल साह आदि शामिल हुए ।

चनपटिया में बस स्टैंड चौक पर सीटू कार्यालय में झंडोत्तोलन महासचिव महफूज राजा द्वारा किया गया । उसके किसान एवं खेत मजदूर संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया । जिसमें जिला किसान सभा के उपाध्यक्ष जगरनाथ यादव , नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष महफूज राजा , शम्भु आलोक ,राजा साह ,योगेन्द्र प्रसाद आदि शामिल हुए ।

गौनाहा प्रखंड के सहोदरा थाना में किसान सभा के नेता
शंकर दयाल गुप्ता ,प्रमोद कुमार ,प्रसन्न ठाकुर , सुरेश निषाद आदि के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया ।
सिकटा के छरदवाली में किसान सभा के संयुक्त जिला सचिव म. वहीद के नेतृत्व में म. सहीम, दोवा हकीम , म.खुर्शीद, अमीन साहब , रजुल साहब आदि ने प्रदर्शन किया ।

प्रभुराज नारायण राव
संयुक्त सचिव
बिहार राज्य किसान सभा

Related Articles

Back to top button