खगड़िया जिला का 44 वां स्थापना दिवस पर क्या खोया क्या पाया

खगड़िया जिला का 44 वां स्थापना दिवस पर क्या खोया क्या पाया विषयक समीक्षात्मक परिचर्चा का किया गया आयोजन जे टी न्यूज, खगड़िया: देश बचाओ अभियान के बैनर तले खगड़िया जिला का 44 वां स्थापना दिवस के अवसर पर क्या खाया क्या पाया, विषयक समीक्षात्मक परिचर्चा का आयोजन किया गया। तथा जिला कैसे बेहतर शिक्षित विकसित समृद्ध जिला बने, इस पर सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने बेबाक तरीके से अपनी विचार रखें।
परिचर्चा की अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
श्री यादव ने कहा कि शिक्षा, रोजगार, जिला का सर्वांगीण विकास सहित जिले में मक्का दूध केला मछली आधारित फैक्ट्री का निर्माण करने, हवाई अड्डा का निर्माण करने, एम्स हॉस्पिटल का निर्माण करने, फरकिया के क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना करने, सहित भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर ही खगड़िया जिला बेहतर समृद्ध शिक्षित विकसित होगा। वहीं किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाओं को अधिकार देकर तथा श्रम कानून को धरातल पर लागू कर, किसानों को सस्ते दर पर खाद बीज पानी एवं लागत पूंजी के फसल का दाम दुगुनी करने, सभी प्रकार का ऋण माफ करने, छात्रों को उच्चतम शिक्षा व्यावसायिक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने की जरूरत है। अपराध पर नियंत्रण कर तथा जमीनी विवाद समाप्त कर खगड़िया उन्नत एवं खुशहाल होगा। कोर्ट थाना में कैसे का भोज हा काम करने की जरूरत है, लंबे अरसे से विचाराधीन कैदी को रिहा करने की आवश्यकता है। सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लागू कर सच्चे अर्थों में खगड़िया का सर्वांगीण विकास संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अधिकार देकर वेतन पेंशन भत्ता वृद्धि कर सम्मान सुरक्षा देने तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन 6000 रुपए मासिक करने से खगड़िया जिला एवं जनता का सर्वांगीण विकास हो पाएगा। अलौली से कुशेश्वरस्थान तक ट्रेन चालू करने की मांग किया तथा विरासत धरोहर 52 कोठारी 53 द्वार, कसरैया धार, अलौली गढ़, सन्हौली दुर्गा, स्थान, कात्यायनी मंदिर, अघौरी स्थान का पर्यटन का दर्जा देकर विकसित करने से खगड़िया जिला का सामाजिक आर्थिक राजनीतिक भौगोलिक सांस्कृतिक आध्यात्मिक विकास होगा।
श्री यादव ने कहा कि उक्त सवालों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं को सतत् संघर्ष करने की जरूरत है। सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने की जरूरत है।परिचर्चा कार्यक्रम में अभियान के सचिव धर्मेंद्र कुमार , प्रवक्ता गुड्डू ठाकुर , संयोजक मधुबाला, संयुक्त सचिव कालेश्वर ठाकुर, महासचिव उमेश ठाकुर, प्रज्ञा कुमारी, आदि ने भाग लिया तथा महत्वपूर्ण सुझाव देकर जिला को समृद्ध करने में संघर्ष तेज करने का अपील किया।
गायिका चंपा राय ने सुंदर छै अपन जिला खगड़िया, गाकर खगड़िया जिला का आन बान शान को बढ़ाने का कार्य की ।

Related Articles

Back to top button