मंदिर की मूर्ति तोड़ने को लेकर टायर जलाकर किया यातायात बाधित और विरोध प्रदर्शन।

जे टी न्यूज़,बेतिया-: स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के, बसवरीय पीपल चौक के पास एक मंदिर में स्थापित ,राम जानकी की मूर्ति को असामाजिक तत्वों के द्वारा विखंडित कर देने के कारण,उत्पन्न विवाद को लेकर गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर व यातायात को बाधित कर विरोध प्रदर्शन किया।

मंदिर की मूर्ति तोड़ने का कौन सा कारण है तथा कौन सेअधर्मी व असामाजिक तत्वों ने किस समय विखंडित की है ,यहअभी तक किसी को पता नहीं चल सका है, मगर इसके विरोध में, धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है,अब यह पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि इस घटना को अंजाम देने वालों को पता लगाएं और उस को कड़ी से कड़ी सजा देने की प्रक्रिया अपनाएं ताकि इस तरह की घटना करने वाले असामाजिक तत्वों को उनके किए हुए कार्य की सजा मिल जाए ,ताकि समाज में द्वेष की भावना नहीं फैले और आपसी सौहार्द बनी रहे, कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा ही इस तरह की घटना करके समाज के अंदर एक दूसरे के प्रति विद्वेष फैलाकर आपस में लड़ाना चाहते हैं, जिससे शांति भंग हो जाए,साथ ही पुलिस को नियंत्रण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़े। घटना पूर्व में भी विगत वर्षों में इस शहर में घट चुकी है मगर पुलिस प्रशासन के द्वारा तुरंत करवाई करने से नियंत्रण किया जा सका।

Related Articles

Back to top button