एसएसबी द्वारा नेपाल निर्मित शराब सहित स्कार्पियो को किया जब्त ,चालक सह तस्कर फरार
एसएसबी द्वारा नेपाल निर्मित शराब सहित स्कार्पियो को किया जब्त ,चालक सह तस्कर फरार
जे टी न्यूज़ , सीतामढ़ी:
एसएसबी 20 वी वाहिनी ई समवाय लक्ष्मीपुर बीओपी की टीम ने स्कॉर्पियो एच आर 26 बीजे- 1528 को जप्त कर उसमें रखे 1800 बोतल सॉफी शराब कुल 540 लीटर बरामद किया है जबकि चालक सह धंधेबाज भाग निकलने में सफल हो गया है।उपनिरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में जवानों ने रौतहट नेपाल से तस्करी कर लाए जाते समय जमला गांव के समीप सैनिक रोड (बॉर्डर रोड) पर करवाई को अंजाम दिया है जिसे अग्रिम करवाई के लिए सुप्पी थाना को सुपुर्द कर दिया है।सशस्त्र सीमा बल द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध गतिविधियों में सम्मिलित एवं शराब तस्करी में सम्मिलित तस्करों के खिलाफ अधिक से अधिक गिरफ्तारी व जप्ती कर भारत- नेपाल सीमा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का लगातार प्रयास किया जा रहा है ।

