एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन
एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन
जे टी न्यूज, खगड़िया: श्रम संसाधन विभाग, बिहार पटना के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, खगड़िया के द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन कोशी कॉलेज मैदान, खगड़िया में किया गया। मेला का उदघाटन उप विकास आयुक्त (अभिषेक पलासिया), सहायक निदेशक (नि०) अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा (भरत जी राम) एवं जिला नियोजन पदाधिकारी (राणा अमितेष) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। नियोजन मेला में कुल 19 नियोजकों ने भाग लिया। मेला में 750 की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित थे। विभिन्न नियोजकों के द्वारा कुल 701 अभ्यर्थियों का बायोडाटा प्राप्त कर कुल 364 अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु चयन किया गया। एवं 45 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिये सॉर्टलिस्ट मेला में उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा अभ्यर्थियों का नियोजन और कौशल विकास हेतु मार्गदर्शन दिया गया।
मेला में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा 04 स्टॉल लगाये गये थे जिसके माध्यम से उक्त विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इस मौके पर श्री धर्मेन्द्र पासवान, लिपिक, जिला कौशल प्रबंधक, एवं कार्यालय के सभी कर्मी आदि उपस्थित थे।

