नावकोठी थाने से महज 1 KM दूर, गैस एजेंसी से 3.5 लाख की लूट प्रशासन मौन

नावकोठी थाने से महज 1 KM दूर, गैस एजेंसी से 3.5 लाख की लूट प्रशासन मौन जे टी न्यूज, बेगूसराय(गोविन्द कुमार ):
शुक्रवार की देर शाम नावकोठी के मोनू इंडेन गैस एजेंसी में उस समय हड़कंप मच गया जब चार हथियारबंद बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर एजेंसी से करीब 3.5 लाख रुपये लूट लिए। घटना करीब शाम 6:30 बजे की है, जब सभी कर्मचारी दिनभर की सेल की गिनती में लगे थे। एजेंसी के प्रोपराइटर कुमार दिवाकर ने बताया कि चार नकाबपोश युवक एक काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर एजेंसी के मुख्य द्वार से अंदर घुसे। बदमाशों ने सबसे पहले एजेंसी के पिकअप चालक मुकेश कुमार के साथ गाली-गलौज की और फिर पिस्तौल लहराते हुए सभी स्टाफ को ऑफिस के भीतर बंद कर दिया। CCTV कैमरे को किया ध्वस्त, स्टाफ से लूटे मोबाइल और नकदी
घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने CCTV कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया और फिर एजेंसी मालिक से नकद ₹3.5 लाख रुपये लूट लिए। इतना ही नहीं, बदमाशों ने मौजूद कर्मचारियों से भी उनके मोबाइल फोन और निजी नकदी छीन ली। कुछ मोबाइल को उन्होंने झाड़ियों में फेंक दिया।घटना के वक्त कार्यालय में प्रबंधक विकास कुमार, मो. रियाज, कारी सिंह, अजीत सिंह, राजीव कुमार, प्रिंस कुमार समेत पूरा स्टाफ मौजूद था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार, पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एवं अवर निरीक्षक मनोज प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसडीपीओ नवीन कुमार ने बताया कि घटना का शीघ्र उद्भेदन किया जाएगा। वहीं, एजेंसी के कर्मचारियों में घटना के बाद से भारी दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button