नेहरू युवा केन्द्र द्वारा हिन्दी दिवस का आयोजन

 


*जे०टी०न्यूज’-*

केसरिया/पू०च०

युवा एवं खेल मंत्रालय के अधीनस्थ नेहरू युवा केन्द्र के स्थानीय ईकाई ने मंगलवार को हिन्दी दिवस का आयोजन किया । कार्यक्रम में  जिला युवा समन्वयक सुरुचि सिंह के द्वारा हिंदी पखवारा की शुभारंभ की गई जो 14-28 सितम्बर तक चलेगा ,  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सचिता कुमार ने पखवारे  की शुरुआत करते हुए बताया कि राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार और हम सभी की पहचान हिंदी है उन्होंने बताया कि देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हिंदी है,

हिंदी की लोकप्रियता को देखते हुए बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर कंपनी भी अपने एप्लीकेशन मे हिंदी भाषा को शामिल कर लिया है इस मौके पर  विभिन्न  गांव के बच्चों को हिंदी के विषय के महत्व के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही बच्चों द्वारा हिंदी पर निबंध लिखवाई, पेंटिंग बनवाई गयीं  एवं हिंद अंतक्षी प्रतियोगिता करवाई बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को जिला युवा समन्वयक को भेज दिया गया, इसमें शामिल बच्चे  रूबी, मोनी, रूपाली, निशा,  करन,  कुणाल, गोलू, अमन, कागल कुमारी समेत कई बच्चे सामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button