नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के काफिले को राज परिसर स्थित चौरंगी पर रोका गया
काफिला को रोकने को लेकर कांग्रेस नेताओं में आक्रोश
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के काफिले को राज परिसर स्थित चौरंगी पर रोका गया/ काफिला को रोकने को लेकर कांग्रेस नेताओं में आक्रोश
जे टी न्यूज, दरभंगा: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का दरभंगा दौरा विवादों में फंस गया है। स्थानीय प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने के बाद भी राहुल गांधी ने दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में छात्रों के साथ संवाद किया। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की सरकार सिर्फ 5 से 10 प्रतिशत लोगों के लिए काम कर रही है। 90 प्रतिशत लोगों से उनका कोई लेना देना नहीं है। लहेरियासराय थाना के सर्किल इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया की पूरे इलाके में धारा 144 लागू थी, इसके बाद भी राहुल गांधी ने अंबेडकर हॉस्टल में प्रवेश कर गए।दरभंगा एयरपोर्ट पर ही जब स्थानीय प्रशासन ने राहुल गांधी को रोकने की कोशिश की तब वह कांग्रेस नेताओं की सहयोग से गाड़ी में बैठकर अंबेडकर छात्रावास के पास पहुंच गए। छात्रावास के नजदीक भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती देखकर राहुल गांधी कार से उतरे और पैदल ही अंबेडकर छात्रावास में चले गए।
यहां उन्होंने कुछ मिनटों के लिए छात्रों से संवाद किया। दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास के छात्रों से राहुल गांधी ने कहा कि आपकी ताकत के कारण मुझे कोई नहीं रोक पाया। पुलिस मुझे रोकना चाहती थी, लेकिन पुलिस मुझे रोक नहीं पाई। कुछ मिनटों का संवाद करने के बाद राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास से निकल गए और पटना के लिए रवाना हो गए। राहुल गांधी पटना में फूले फिल्म देखेंगे।

