मशाल कार्यक्रम के माध्यम से बिहार में खेल प्रतिभाओं की खोज
मशाल कार्यक्रम के माध्यम से बिहार में खेल प्रतिभाओं की खोज
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: मशाल कार्यक्रम के माध्यम से बिहार में खेल प्रतिभाओं की खोज के मुहिम में सीआरसी स्तर पर विजेता प्रतिभागियों के लिए प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को अंतिम दम तक संघर्ष करना चाहिए ।उन्हें अपने आत्म बल, नैतिकता,एकाग्रचित्ता के बल पर अव्वल आने की के लिए प्रयास करना चाहिए। सीआरसी स्तर पर मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी की टीम ने टीम भावना से खेल कर कबड्डी बालक एवं बालिका संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसमें नैनीश एवं साथी, केशव एवं साथी,शालिनी एवं साथी, अमृता एवं साथी को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया ।
मौके पर शिक्षक कंचन कुमारी, विमला कुमारी, इंदिरा कुमारी, रेणु कुमारी,विभा कुमारी,अर्चना कुमारी, शबनम कुमारी, सुधार रानी, अदिति जैसवाल,मधुलिका कुमारी, संजीव कुमार झा,शत्रुघन कुमार, विमल कुमार साह,अमजद हुसैन, शिव शंकर प्र,विनय सिंह, दिवाकर प्र सिंह, अनंत कुमार यादव, कैलाश राम, यशवंत चौधरी आदि ने विजेताओं को बढ़ाएगी बधाई दी।



