साथी कैंपेनिंग स्कीम 2025″ के तहत बैठक आयोजित
साथी कैंपेनिंग स्कीम 2025″ के तहत बैठक आयोजित
जे टी न्यूज, सुपौल: सुपौल NALSA द्वारा आयोजित “साथी कैंपेनिंग स्कीम 2025” के तहत साथी समिति के सभी सदस्यों की बैठक आज 28.05.2025 को जिला न्यायालय के सभागार में 04:35 में की गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम द्वारा किया गया।
समिति का उद्देश्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल के बैनर तले गरीब तथा असहाय बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो को चिन्हित कर आधार कार्ड से जोड़ना जिससे सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कीम से ऐसे वर्ग के बच्चों को लाभ पहुंचाया जा सके। साथी स्कीम दो चरणों में काम करेगी । पहला चरण 26 मई से 26 जून तक, समिति के सदस्य द्वारा सर्वे किया जाएगा
सर्वे में जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के असहाय तथा कमजोर वर्ग के बालको तथा बालिकाओं को चिन्हित कर डेटा तैयार किया जाएगा।
तथा दूसरे चरण में ऐसे चिन्हित किए गए बच्चों का मुफ्त में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाया जाएगा जिससे सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ उठाया जासके।
समिति की बैठक में मुख्य रूप से संग्राम सिंह,जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल ,जिला बाल संरक्षण अधिकारी, सुपौल ,जिला महिला एवं बाल कल्याण पदाधिकारी सुपौल, प्रभारी सहायक निदेशक होम केयर, बृहद आश्रय गृह । पेनल अधिवक्ता लालेश्वर कुमार रमन, अकबर हुसैन, तथा मो आज्जम, निजाम एवं अन्य PLV मौजूद थे
