बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वराज इंडिया का धरना प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वराज इंडिया का धरना प्रदर्शन जे टी न्यूज, कोचस (रोहतास) बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और गरीबों के शोषण के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर स्वराज इंडिया के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना का आयोजन कोचस प्रखंड कार्यालय पर किया। इस धरने की अध्यक्षता स्वराज इंडिया के जिला अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने की, जबकि संचालन मथुरा सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भोलानाथ सिंह ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं सरकार अपने सांसदों की तनख्वाह बढ़ाकर सत्ता के नशे में चूर हो चुकी है और जनता से किए गए चुनावी वादों को भूल चुकी है।उन्होंने सवाल उठाया कि जब देश के वृद्ध, विधवा, विकलांग और किसान प्रधानमंत्री किसान निधि योजना जैसी योजनाओं में बढ़ोतरी की आस लगाए बैठे हैं, तब सरकार क्यों मौन है। किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए लंबे समय से आंदोलनरत हैं, तो वहीं युवा अग्निपथ योजना जैसी अस्थायी रोजगार योजनाओं से आहत हैं।शिक्षा व्यवस्था पर भी उन्होंने चिंता जताई कि परीक्षा प्रणाली में बढ़ती गड़बड़ियों और धोखाधड़ी के कारण मेधावी छात्र-छात्राएं निराश हैं।भोलानाथ सिंह ने ज़ोर दिया कि कदवन जलाशय के लंबित विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।पीएम किसान निधि योजना की राशि ₹500 से बढ़ाकर कम से कम ₹2000 प्रति माह की जाए।सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धा, विधवा, विकलांग) को ₹400 से बढ़ाकर कम से कम ₹2000 प्रति माह किया जाए।भूमिहीनों को तीन डिसमिल जमीन देने का सरकार का वादा पूरा किया जाए।बिहार की कामकाजी गरीब महिलाओं को दिल्ली सरकार की तर्ज पर 2500 रुपये मासिक सहायता दी जाए। कोचस चौक के रोड के किनारे से अतिक्रमण हटाकर पैदल यात्रियों के लिए सुगम रास्ता बनाया जाए।धरना स्थल पर कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें शामिल थे: हरदेव पाल (जिला महामंत्री), हीरालाल (जिला उपाध्यक्ष), मेजर महेंद्र प्रसाद सिंह,काशी नाथ सिंह (प्रखंड अध्यक्ष), जानकी भक्त, जयशंकर (पूर्व जिला अध्यक्ष), जयशंकर सिंह, राजेंद्र सिंह (जिला महासचिव), अनंत राम (कोषाध्यक्ष), डॉ. उषा सिंह, कौशल्या देवी, अशोक सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button