ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जे टी न्यूज़, मधेपुरा : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 3/17 बिहार बटालियन एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं बीसीए विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का विषय था – “तंबाकू का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव”।एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डू कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभी को यह संकल्प दिलाया कि वे जीवन में कभी भी तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “यदि तंबाकू के दुष्प्रभाव को समझना है तो एक बार किसी कैंसर अस्पताल जाकर वहां की स्थिति को जरूर देखें।”बायोटेक विभाग के शिक्षक शिवनाथ साहू ने बताया कि तंबाकू में लगभग 70 हानिकारक रसायन होते हैं जो कैंसर का कारण बनते हैं। निकोटिन एक एडक्टिव साइकोएक्टिव ड्रग है जो दिमाग में डोपामिन नामक हार्मोन उत्पन्न करता है जिससे व्यक्ति को आनंद महसूस होता है, लेकिन इसका प्रभाव शरीर पर बेहद घातक होता है।डॉ. कुमारी निशा ने बताया कि निकोटिन डीएनए तक को प्रभावित करता है, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियाँ जन्म लेती हैं। डॉ. मधुलिका ने तंबाकू के औषधीय उपयोग पर भी प्रकाश डाला, हालांकि उन्होंने इसके सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों की भी चर्चा की।इस अवसर पर बीसीए विभाग के असीम आनंद, नीतीश कुमार और हिंदी विभाग के संजीव सुमन ने भी तंबाकू से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, “पहले समाज में हुक्का-पानी स्वागत का प्रतीक था, लेकिन आज यह नशे की लत बन चुका है, जिससे लोगों का शारीरिक और मानसिक पतन हो रहा है।”
कार्यक्रम में एनसीसी और विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किए। उल्लेखनीय वक्ताओं में ऋतु कुमारी, मूनचुन कुमारी, बाबू निक्की भारती, प्रशांत कुमार, अमर कुमार, आदित्य कुमार, आदि शामिल थे।धन्यवाद ज्ञापन बीसीए विभाग के शिक्षक के. के. भारती ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय सहायक प्रणव कुमार, बबलू कुमार एवं अशोक कुमार की अहम भूमिका रही।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं तथा महाविद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।


