अनूपलाल यादव कॉलेज में महाविद्यालय के नये प्राचार्य डॉ हेमं त कुमार ने अपना पदभार सँभाला

अनूपलाल यादव कॉलेज में महाविद्यालय के नये प्राचार्य डॉ हेमं त कुमार ने अपना पदभार सँभाला जे टी न्यूज, त्रिवेणीगंज(सुपौल)अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव कॉलेज में शनिवार को महाविद्यालय के नये प्राचार्य डॉ हेमं त कुमार ने अपना पदभार सँभाला।
अनूपलाल यादव महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव कपलेश्वर यादव के द्वारा निवर्तमान प्रधानाचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव के सेवानिवृत्ति के उपरांत समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार को अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज,सुपौल को प्रभारी प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया।
अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज ने प्रभारी प्राचार्य के पद पर अपना पदभार ग्रहण किया मौके पर महाविद्यालय के तमाम पर प्राध्यापक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।मौकै पर उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए डॉ हेमंत कुमार ने कहा कि सुपौल तथा कोशी के इस ईलाके में इस कॉलेज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है।उच्च शिक्षा जगत में इसके योगदान की चर्चा लाजिमी है।हमें आज के दिन पुनः यह संकल्प लेना है कि इस प्रतिष्ठित परंपरा को कायम रखना है।मौके पर वक्ताओं ने निवर्तमान प्राचार्य के कार्यकाल को याद करते हुए उनके योगदान की चर्चा किया।

Related Articles

Back to top button