विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर देश बचाओ अभियान ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर देश बचाओ अभियान ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम जे टी न्यूज, खगड़िया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर देश बचाओ अभियान के बैनर तले तंबाकू नशा छोड़ो, बिमारी भगाओ, स्वास्थ्य बचाओ, जीवन बचाओ, मानव बचाओ, देश बचाओ, नारों के साथ जागरूकता कार्यक्रम सदर हॉस्पिटल चौक पर किया गया।
अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि काले इरादे से तंबाकू की खेती एवं उपज, फैक्ट्री , निर्माण एवं बिक्री की जाती है। तंबाकू से निर्मित सिगरेट, खैनी, बीड़ी, हुक्का चिलम चुरोट गुटखा शिखर आदि का सेवन से कैंसर, हृदय रोग, सांस रोग, आंत रोग, दांत रोग, आदि बीमारी होती है। तंबाकू का सेवन जानलेवा होता है।
श्री यादव ने कहा कि दृढ़ संकल्पित होकर उक्त नशा को मानव को छोड़ना चाहिए। आदत सुधार हेतु लौंग इलायची सौंफ हर्रे जमाईन जीरा का सेवन करना चाहिए।
श्री यादव ने रिक्शा, इ रिक्शा, टमटम टेंपो ठेला चालकों , गरीब मध्यम वर्गों के बीच तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया। वहीं उपरोक्त नशा आदत छोड़ने हेतु नशा मुक्ति केंद्र जाने का अपील किया। उपस्थित लोगों को तंबाकू नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया। तथा जेब में रखें खैनी सिगरेट बीड़ी गुटखा को निकाल कर नष्ट किया गया।
श्री यादव ने सरकार से तंबाकू की खेती करने, उपजाने, फैक्ट्री चलाने, बीड़ी सिगरेट गुटका निर्माण करने, बिक्री एवं सेवन करने पर रोक लगाने फैक्ट्री बंद करने की मांग किया। कहा कि जब तक निर्माण कार्य बंद नहीं होगा, तब तक सेवन कार्य बंद नहीं हो सकता है। सरकार टैक्स लेने हेतु निर्माण कार्य जारी रखते हैं किंतु आम जनता को सेवन करने का अपील करते हैं। सरकार से आर्थिक मानसिकता दोहरी नीति बंद करने का अपील किया।
तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान में जयमाला कुमारी सुंदर माला कुमारी सुनीता देवी रेनू देवी मधुबाला ललन पासवान चंदन महतो निरंजन पासवान सचिन कुमार महेश साह साधी भीखो पासमान राजेंद्र साह विक्रम कुमार सोनू कुमार आदि ने तंबाकू नशा न करने एवं न करने देने का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Back to top button