26 बाल श्रमिको को कराया मुक्त   

 

 

मोतिहारी

आज मोतिहारी नगर क्षेत्र अन्तर्गत बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु विशेष धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जांच अभियान चलाया गया ।जांच के क्रम में कुल 18 प्रतिष्ठानों से कुल 26 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया जिसमें जायसवाल होटल से 3 बाल श्रमिक, राज होटल, अमित ऑटो, वेलकम अलाइनमेंट, न्यू गुप्ता स्वीट्स, साई स्वीट्स, मां जगदम्बा मोटरसाइकिल स्पेअर से 2-2 बाल श्रमिक जबकि वस्त्र लोक, सोनी होटल, गुप्ता स्वीट्स, मार्गदर्शन मिष्ठान भंडार, बिहार मोटर वर्कस, होटल लड्डू, ओम साई मोबाइल, न्यू भारत होटल से १-१ बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया।

बाल एवं किशोर श्रम(प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत सभी नियोजकों के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की का रही है। सभी विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थापित कर निदेशानुसार उन्हें बाल गृह में तत्काल रखा गया है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button