सात निश्चय योजना में हर घर नल का जल योजना बना लूट का अखाड़ा…।

ठाकुर वरुण कुमार/पीयूष पुष्कर।

समस्तीपुर::- जिले के प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में बिहार सरकार के द्वारा संचालित सात निश्चय योजना में हर घर नल का जल योजना लूट का अखाड़ा बना है पंचायतों में। मालूम हो कि जिले के 20 प्रखंडों में से एक कल्याणपुर की सच्चाई सिर्फ एक पंचायत का लिया गया तो पता चला कि कल्याणपुर प्रखंड के अन्तर्गत आने वाला सोरमार के सभी वार्ड में पाइप कनेक्शन तो दे दिया गया है। लेकिन जल की व्यवस्था किसी किसी वार्ड में ही गई। वार्ड 3 में वार्ड मेंबर दिलीप महतो के द्वारा अच्छा गुणवत्ता के साथ काम किया गया है। जो कि जल्द चालू होने जा रहा है। वहीं वार्ड 4 में पाइप तो बिछा दिया गया है पर बहुत दिनों से काम लंबित है जो कि जनता के बीच अभी तक नहीं पहुंच सका है। ये तो वक्त ही बताएगा कि कब लोगों को पानी नसीब होगा। वहीं कई वार्डों में अभी तक काम लंबित है व जनता नीतीश सरकार की योजना के तहत नल में जल का इंतजार कर रही है। इसके अलावा नामापुर, कनाजौर, सैदपुर सहित लगभग कई पंचायतों में कुछ वार्डों को छोड़कर कहीं भी धरातल पर योजना नहीं उतर पाई है। हर जगह पाइप तो बिछा दिया गया है टोटी भी लगा दिया है पर उसमें पानी नदारद है। इस संदर्भ में राजद नेता अजय कुमार साहनी ने बीडीओ से मांग की है कि सभी पंचायतों की जांच की जाए और जहां वह योजना धरातल पर नहीं है वहां जल्द से जल्द संबंधित लोगो पर करवाई कर काम सुरु करवाते हुए लोगों तक जल नल योजना का लाभ पहंचाए।

Related Articles

Back to top button