भारतीय भाषा संरक्षण एवं संवर्धन पर समर कैम्प आयोजित

भारतीय भाषा संरक्षण एवं संवर्धन पर समर कैम्प आयोजित जे टी न्यूज, देहरादून: पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखण्ड में आयोजित भारतीय भाषा संरक्षण एवं संवर्धन पर आयोजित समर कैम्प के पांचवां दिन देश के अमर शहीदो , आपरेशन सिंदूर तथा देश की वीरांगना अहिल्याबाई होलकर के नाम रहा।
शिविर का प्रारंभ आज विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने अहिल्याबाई होलकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि भावांजलि समर्पित करते हुए किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश की नारी शक्ति की अग्रणी भूमिका में रहने वाली वीरांगना अहिल्याबाई होलकर आज 320 वीं जयंती है । हम विद्यालय परिवार की ओर से उनको अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं इसी प्रकार ऑपरेशन सिंदूर में हमारे वीर जवानों ने जो जोहर पराक्रम दिखाया उसके लिए हम ओर पूरा राष्ट्र उनको नमन करता है।
इस अवसर पर शिव विद्यार्थियों ने भी देशभक्ति गीतों से अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि शब्दांजलि पुष्पांजलि समर्पित की तथा अपने द्वितीय सत्र में जुम्मा क्लासेस की तहत उन्होंने अपनी फिटनेस की अच्छा सीखें इस अवसर पर कैप्टन सुशील रावत, श्रीमती रेखा पंवार श्रीमती इंदु नेगी ,श्रीमती सुनीता पवार , डॉ आभा भट्ट, श्रीमती रेखा बिष्ट ,मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता , पारुल शर्मा ,श्रीमती किरण बिष्ट, अनिल भट्ट ,विनोद पवार ,मनोज शर्मा, बलवीर रावत सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button