सूर्य प्रताप सिंह के कैमूर का डीडीसी बनने पर अकस ने दी बधाई

सूर्य प्रताप सिंह के कैमूर का डीडीसी बनने पर अकस ने दी बधाई जे टी न्यूज, डेहरी ऑन सोन (रोहतास) अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह का कैमूर जिला में डीडीसी के पद पर हुए तबादले के बाद गोपनीय कार्यालय में अभिनव कला संगम द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित अभिनव कला संगम सदस्यों ने एसडीएम को अंग वस्त्र व बुकें देकर सम्मानित किया। अनुमंडल गोपनीय कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह के संबोधन मे एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि एक सरकारी पदाधिकारी होने के नाते अपने कार्यकाल में डेहरी अनुमंडल क्षेत्र मे विभागीय कार्यों के साथ साथ आमजनों के समस्याओं को निदान करने का हर संभव प्रयास किया। कार्यालय के कर्मीयों से लेकर डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के सामाजिक संगठनों व सामाजिक लोगों ने भरपूर सहयोग किया। डेहरी एक खुबसुरत शहर है, यहां किये गये कार्य व अनुभव उन्नत स्थान पर भी विभिन्न पदों में रहने के साथ-साथ यहां का कार्य अनुभव हमेशा कार्य करेगा। अभिनव कला संगम अध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि जिस प्रकार आम लोगों के साथ साथ अभिनव कला संगम से आपका एक आत्मीय संबंध बन गया था। ऐसे में आपके उज्जवल भविष्य कि कामना के साथ साथ आपका सहयोग सदैव संस्था को मिलता रहे, ऐसी उम्मीद है। विदाई समारोह मे सचिव विनय मिश्रा, महासचिव प्रोफेसर रणधीर सिंहा, संरक्षक दंत चिकित्सक डॉ नवीन नटराज, कोषाध्यक्ष शिवजी गुप्ता, संगठन सचिव रवि तिवारी, आलोक कुमार, पत्रकार तारिक महमूद, इरफान कुरैशी समेत अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button