पंचायत चुनाव को लेकर, मतदाता सूची में उलटफेर का मामला हो रहा है उजागर ।

जे टी न्यूज़ /बेतिया।

सरकार के द्वारा पंचायत चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद, जिले के अंतर्गत पंचायतों में मतदाता सूची में उलटफेर, हेरा- फेरी, मतदाताओं के नाम काटने और नाम जोड़ने का धंधा बड़ी तेजी से चल रहा है,पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर लड़ने वाले अभ्यार्थियों के द्वारा भी गोलमाल किया जा रहा है,ताकि अपने सगे संबंधियों ,इष्ट मित्रों का नाम एक पंचायत से दूसरे पंचायत में करने की मुहिम बड़ी तेजी से चल रही है, लगभग प्रतिदिन इसकी शिकायत संवाददाता को जिले के सभी पंचायतों से मिल रही है, मगर प्रखंडों, पंचायतों में इसका निपटारा करने के लिए कोई पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं की जा सकी है जिससे पैदा होने वाले समस्याओं का समाधान किया जा सके, मतदाता बड़ी पशोपेश में है साथ ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थी भी मतदाता सूची में नाम हटाने, जोड़ने में अपने एड़ी चोटी का जोर लगा दिए हुए हैं, ताकि किसी प्रकार चुनाव में जीत हासिल कर सके।

सरकार के द्वारा घोषित पंचायत चुनाव की डुगडुगी पीटने के बाद, विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि 24 अप्रैल से 30 मई तक 10 चरणों में चुनाव कराने की योजना बनाई गई है इस योजन के अंतर्गत, 2 मार्च से 24 अप्रैल दूसरा चरण 4 मार्च से 28 अप्रैल तीसरा चरण 8 मार्च से 2 मई, चौथा चरण 10 मार्च से 6 मई पांचवा चरण 11 मार्च से10 मई, छठ मार्च से 26 ममार्च से 14 मई,सातवां चरण 28 मार्च से 18 मई, आठवां चरण 30 मार्च से 22 मई, नौवां चरण 04 अप्रैल से 06 मई,दसवां चरण 07 अप्रैल से 30 मई में होगी ,जिसमें 6 पदों के लिए चुनाव होगी ,इसमें,मुखिया, वार्ड सदस्य ,सरपंच, पंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य ,सभी स्तर के चुनाव कराया जाएगा, विभिन्न जिलों में विभिन्न स्तर के पंचायत चुनाव का तिथि प्रकाशित होगी ,उसी तिथि पर पंचायत चुनाव होने जा रही है, इस पंचायत चुनाव में, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कई कागजती बंधनों से जुड़ना होगा, यह भी पता चला है कि सरकार ने 2 से अधिक बच्चों वाले अभ्यार्थियों को चुनाव लड़ने पर, रोक लगा दिया है,

चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव लड़ने वाले विभिन्न स्तरों के अभ्यार्थियों के लिए चुनाव हेतु नामांकन करने के लिए संभावित कागजातों एवं उनके सिंबलओं की घोषणा कर दी है। राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव की नवीनतम जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टि्वटर, फेसबुक,के जरिए प्रतिदिन की नवीनतम गतिविधियां की जानकारी देने का प्रबंध किया है,जिससे चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को पल-पल की नवीनतम जानकारी मिल सके। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ,सभी स्तर के चुनाव की अधिसूचना 28 फरवरी को जारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button