मंत्री महेश्वर हजारी ने अग्नि पीड़ित परिवार को चेक वितरण किया गया
मंत्री महेश्वर हजारी ने अग्नि पीड़ित परिवार को चेक वितरण किया गया
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: मंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विभाग श्री महेश्वर हजारी द्वारा कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूसा के हरपुर पंचायत में बीते दिन हुई अगलगी के पीड़ित को चेक वितरित किया गया ।इसके तहत हरपुर के श्याम किशोर पंडित को चार बकरियां एवं एक गाय के जलने के कारण 53000 का मुआवजा दिया गया. वहीं अगलगी के शिकार मोहम्मदपुर क्यारी के अकलू सहनी को ₹12000 का चेक दिया गया। इसके अलावा मंत्री द्वारा चार लाभूको को वासगीत पर्चा दिया गया जिनमें कुबौली राम पंचायत के राजू राम पिता छोटन नाम, राजेश राम पिता छोटन राम, शोभा देवी पति अशोक चौधरी, महमदपुर देवपार अख्तियारपुर चंदौली के तुनई पासवान शामिल है।
( संपादन :- वि.के.बिहारी )