विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दो— दो सौ पौधे लगाए गए

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दो— दो सौ पौधे लगाए गए जे टी न्यूज, सीतामढ़ी: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिले में ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में मनरेगा कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में दो— दो सौ पौधे लगाए गए। सभी प्रखंडों में
एक पेड़ मां के नाम
अभियान के तहत पौधे लगाए गए।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रीगा प्रखंड अंतर्गत महंथ श्री विश्वनाथ दास,राज किशोर सिंह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगरा सिरौली—2 में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय पहुंचे। जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा भी “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। साथ ही वहां उपस्थित पदाधिकारियों,स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा सभी ग्रामीणों के द्वारा भी पौधे लगाए गए। उक्त विद्यालय में मनरेगा द्वारा निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। जानकारी दी गई कि उक्त मैदान में चार प्रमुख खेल बास्केटबॉल वॉलीबॉल बैडमिंटन एवं रनिंग ट्रैक इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 9,98,000 के लागत से मनरेगा के द्वारा बहुउद्देशीय खेल मैदान का निर्माण कराया गया है।खेल मैदान के उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा –
“शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बच्चों के व्यक्तित्व विकास का अभिन्न हिस्सा है। यह खेल मैदान न सिर्फ छात्रों के शारीरिक विकास में सहायक होगा, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व जैसे गुणों का भी विकास करेगा। मनरेगा जैसी योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना एक सराहनीय प्रयास है, जो शिक्षा को और अधिक समग्र बनाएगा।”उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग कर विद्यार्थी अपने भीतर छिपी प्रतिभा को निखार सकते हैं और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं।
मौके पर निदेशक एन ई पी शशिकांत शर्मा, डीपीओ मनरेगा गौतम विख्यात,बीडीओ और सीओ रीगा, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रखंड रीगा,अश्वनी कुमार, स्थानीय मुखिया एवं अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button