श्रम अधिक्षिक द्वारा गठित धावा दल ने दलसिंहसराय से एक बाल श्रमिक को कराया मुक्त 

श्रम अधिक्षिक द्वारा गठित धावा दल ने दलसिंहसराय से एक बाल श्रमिक को कराया मुक्त 

जे टी न्यूज, ताजपुर / समस्तीपुर : प्रयास जुवेनाइल ऐड सेंटर समस्तीपुर के सूचना पर श्रम अधिक्षिक जावेद रहमत द्वारा गठित धावा दल ने गुरुवार को दलसिंहसराय के स्टेशन रोड स्थित अमर होटल में काम कर रहे एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। धावा दल का नेतृत्व दलसिंहसराय श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुबोध कुमार ने किया ।

मौके पर विद्यापति नगर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिनेश कुमार, प्रयास संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार सिंह, सोनेलाल ठाकुर और दलसिंहसराय थाना के सुरक्षा कर्मी मौजूद थे । मौके पर मौजूद संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता सोनेलाल ठाकुर ने बताया कि श्रम विभाग के सहयोग से नियमित बाल श्रमिको को मुक्त कराने हेतु अभियान चलाया जाता है एवं उनके पुनर्वास हेतु प्रयास संस्था विभाग से समन्वय करती है।

जिले से बाल तस्करी व बाल श्रम उन्मूलन हेतु प्रयास संस्था, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग व जिला प्रशासन को भेदता मानचित्रण प्रक्रिया में सहयोग कर रही है जिसके अंतर्गत कठिन परिस्थिति में रहने वाले बच्चों व उनके परिवार के सदस्यों की पहचान कर उनको कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है । श्रम विभाग द्वारा लगातार इस दिशा में बाल श्रमिको को मुक्त कराना समस्तीपुर जिले को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button