शारदीय नवरात्र के अवसर मां दुर्गा की पूजा हेतु सुगौली के भाटाहां लक्ष्मीपुर में धूमधाम से निकाली गई जल यात्रा

शारदीय नवरात्र के अवसर मां दुर्गा की पूजा हेतु सुगौली के भाटाहां लक्ष्मीपुर में धूमधाम से निकाली गई जल यात्रा
जेटी न्यूज


सुगौली पूर्वी चंपारण – प्रति वर्ष की भांति इस साल 2022 में भी सुगौली प्रखंड क्षेत्र के भाटाहां लक्ष्मीपुर गांव में नवयुक माँ भवानी दुर्गा पूजा समिति भाटाहां के द्वारा मां दुर्गा की पूजा हेतु शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर 26 सितंबर रोज सोमवार को बाजे-गाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई जल यात्रा। जिसमें सैकड़ों कुंवारी कन्याओं, माताओं एवं श्रद्धालुओं ने नए-नए परिधानों में सज-धज कर भाग लिया। जल यात्रा भाटाहां लक्ष्मीपुर दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर धनौती नदी तक गई, जहां पूजा -अर्चना के बाद जल भराई की गई। तत्पश्चात जल यात्रा पुण: पूजा स्थल तक वापस आकर समाप्त हुई।

जल यात्रा वापस आते ही आचार्य पंडित मुकेश पांडेय जी के शंखनाद एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना प्रारंभ हो गई। उक्त जल यात्रा को सफल बनाने में आचार्य मुकेश पांडेय पुरोहित, मुख्य जजमान व मां दुर्गा के परम भक्त रामजस प्रसाद, धाहीरालाल प्रसाद, कुंदन कुमार, कृष्णा प्रसाद ,राहुल कुमार, कृष्णा सिंह, चंदन कुमार,
राम परिचय प्रसाद, मंगेश्वर कुमार, पिन्टू प्रसाद, अरविंद कुमार, जयकिशोर प्रसाद, दरोगा प्रसाद, दिनेश प्रसाद, मदन प्रसाद तथा के के सिंह सहित लक्ष्मीपुर गांव के अन्य ग्रामीण एवं श्रद्धालुओं ने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button