शांति सौहार्द व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं बक़रीद: डीएस पी कुमार वैभव
संकट की घड़ी में पुलिस प्रशासन आपके साथ
शांति सौहार्द व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं बक़रीद: डीएस पी कुमार वैभव / संकट की घड़ी में पुलिस प्रशासन आपके साथ
जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)रोहतास जिला के करगहर थाना में बकरीद त्यौहार को खास ध्यान में रखते हुए शुक्रवार के दिन सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 कुमार वैभव के दिशा निर्देश में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च ईदगाह इस्लामपुर सिरसिया से करगहर बाजार पांडेय पुल नयका रोड से दक्षिण मोहल्ला होते हुए थाना वापस आया। साथ में करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार वीडियो अजीत कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रही।वही फ्लैग मार्च के नेतृत्व करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार वैभव ने बताया कि पूरा रोहतास जिला के साथ-साथ कर गहर थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च का निकला गया है।फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को भाईचारा सौहार्द प्रेम पूर्वक त्योहार मनाने को संदेश दिया गया। उन्होंने यह भी बताएं कि फ्लैग मार्च में रूट का सत्यापन कर जहां-जहां त्योहार मनाना है वहां शांति समिति का आयोजन कर शांत वातावरण में पर्व त्यौहार मनाने को अपील भी किया गया। वहीं संदिग्ध स्थिति में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी रहेगी यदि कोई झूठ सच या अफवाह फैलता है तो उसे हर हाल या किसी भी सूरत में पुलिस द्वारा बक्सा नहीं जाएगा।
उन्होंने आम नागरिको समाजसेवीयों जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी अपील किया कि बकरीद त्यौहार मनाने में लोगों को पूर्ण रूप से सहायता करें। यदि किसी प्रकार किसी को कोई भी भ्रामक खबर गलत अफवाह सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना करें। रोहतास पुलिस संकट कि घडी में आपके साथ है।



