कोविड को लेकर भाकपा माले ने की सरकार से कई अहम माँग

संतोष चौरसिया

वीरपुर बेगूसराय :-

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला गाँव में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी की ओर से पुर्व से निर्धारित कार्यक्रम राज्यव्यापी माँग दिवस के रूप में अपने घरों एवं कार्यालयों से पोस्टर के जरिए आयोजित कार्यक्रम के तहत आज भाकपा माले के प्रखंड सचिव रंजीत चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के माध्यम से बिहार सरकार से कोविड को लेकर कई अहम मुद्दे को लेकर निम्नलिखित माँग कि है।

जिसमें सरकारी एवं गैरसरकारी तमाम अस्पतालों के 50 फीसदी बेड कोविड के मरीजों के लिए आरक्षित एवं कोविड अस्पतालों की संख्याओं को बढ़ाने के साथ ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त अस्थाई अस्पताल निर्माण तथा ऑक्सीजन व वेंटिलेटर एवं कोविड जाँच की व्यापक व्यवस्था करने की बात कहीं है।मौके पर भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य गौरी शंकर पासवान,खेग्रामस के प्रखंड सचिव प्रमोद पोद्दार,नन्हकू पासवान,आरती पासवान, वकील साह,रामउदगार राम, कपिल पासवान,कारी महतों,मोहम्मद ग्यास अली समेत कई लोग मौजूद थे ।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button