कोसी पश्चिमी निम्न तटबंध का डीएम ने किया निरीक्षण
कोसी पश्चिमी निम्न तटबंध का डीएम ने किया निरीक्षण
जे टी न्यूज, सुपौल : सावन कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा कुनौली सीमा स्थित DME बाँध का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत मरौना अंचल अन्तर्गत गनौरा पंचायत के मंगासिहौल में बाँध पर 17.20 प्वाईंट का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही घोघड़डिया एवं सिसौना पंचायत अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर कोशी तटबंध एवं निर्माणाधीन स्परों का भी निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर श्री वरूण कुमार, मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण, जल संसाधन विभाग, वीरपुर, सभी अभीयंतागण, पिन्टु कुमार चौधरी, अंचल अधिकारी, मरौना एवं अन्य उपस्थित थे।


