अंचल परिषद तेघड़ा के द्वारा रामेश्वर भवन में मनाया गया शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती ।

जे टी न्यूज

बेगूसराय जिले के तेघरा अनुमंडल मे आईएसएएफ तेघड़ा अंचल परिषद के द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती रामेश्वर भवन तेघड़ा में छात्र नेता अजीत कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए एआईएसएफ तेघड़ा अंचल सचिव मोहम्मद हसमत उर्फ बालाजी एवं एटक नेता रविंद्र कुमार ने कहा शहीदे आजम भगत सिंह ने अपनी छोटी सी जिंदगी में देश को आजाद करवाने के लिए अपनी जान की जो आहुति दी वह देश और दुनिया के लिए मिसाल बने रहेंगे। भगत सिंह का जो उद्देश्य था देश के अंदर गैर बराबरी छुआछूत समाप्त हो हर गरीब के बदन पर कपड़ा सभी व्यक्ति के सर के ऊपर छत हो सभी को रोजगार हो उनके इस अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए हम लोग हमेशा संघर्ष के मैदान में डटे रहेंगे। शहीद ए आजम भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए उनके द्वारा जो संघर्ष की शुरुआत की गई थी उनके इस मशाल को अपने अंतिम दम तक आगे बढ़ाते रहेंगे।

इस मौके पर एआईएसएफ गौरा तीन के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य प्रिंस कुमार, मोहम्मद तौसीफ रेजा,एआईएसएफ गौरा दो कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, एआईएसएफ गौरा दो अध्यक्ष विशाल कुमार, एआईएसएफ तेघड़ा अंचल परिषद सदस्य अभिषेक कुमार,उपाध्यक्ष देव कुमार,तेघड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, छात्र नेता मोहम्मद प्रवेज ,महेश झा,वालेश्वर चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button