अपर सचिव द्वारा वीरपुर के अधीन आने वाले तटबंधों और जल संरचनाओं का किया निरीक्षण

अपर सचिव द्वारा वीरपुर के अधीन आने वाले तटबंधों और जल संरचनाओं का किया निरीक्षण जे टी न्यूज, पटना:
जल संसाधन विभाग के अपर सचिव श्री यशपाल मीणा ने 07 एवं 08 जून 2025 को मुख्य अभियंता, वीरपुर के अधीन आने वाले जल संरचनाओं एवं तटबंधों का व्यापक निरीक्षण किया। पूर्वी कोशी तटबंध के विभिन्न स्पर क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए नदी की चौड़ाई और बहाव सामान्य पाया गया। पुराने कार्यों की समीक्षा के बाद आवश्यक सुधार और कटाव निरोधक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जल जमाव की स्थिति का भी गहन अध्ययन करने के लिए क्षेत्रीय अभियंताओं को निर्देशित किया गया और यदि सीपेज की समस्या हो तो तत्काल प्रभाव से समाधान करने हेतु कार्रवाई करने को कहा गया। वर्षा ऋतु में तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया गया। पूर्वी बाहोत्त्थान बाँध के निरीक्षण के दौरान नदी के दबाव की स्थिति पर विशेष ध्यान देने, पर्याप्त बाढ़ सामग्री की व्यवस्था शीघ्र करने एवं पुल्टेगौड़ा स्थित कटाव निरोधक कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button