भीषण गर्मी में पानी-बिजली की किल्लत आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
भीषण गर्मी में पानी-बिजली की किल्लत आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जे टी न्यु, समस्तीपुर: बिशनपुर चौक पर आज स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा जब उन्होंने भीषण गर्मी और सरकारी उदासीनता के खिलाफ सड़क पर उतरकर रोसड़ा-समस्तीपुर मुख्य सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि इलाके में पिछले कई दिनों से न तो पेयजल की समुचित व्यवस्था है और न ही बिजली नियमित मिल रही है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। तेज़ धूप और लू के बीच बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बेहाल हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

