मांगों के समर्थन में दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे आवास कर्मी

मांगों के समर्थन में दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे आवास कर्मी जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार): संघ की मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन रहेगा जारी: जिला अध्यक्ष राकेश शास्त्री
राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ (सगासा) बिहार के बैनर तले जिले के सभी आवास कर्मियों की बेमियादी हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। कर्मियों ने नारेबाज़ी कर सरकार के खिलाफ रोष जताया और चेतावनी दी कि जब तक सेवा-स्थायिकरण, पुरानी पेंशन, अनुकंपा, मानदेय पुनरीक्षण और सेवा समाप्ति व एफआईआर की कार्यवाही रद्द नहीं होती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।संघ के जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने आरोप लगाया कि आवास सहायकों को बिना स्पष्टीकरण चयन-मुक्त कर एफआईआर दर्ज करना न सिर्फ पक्षपातपूर्ण है, बल्कि मानवाधिकार आयोग व अशोक चौधरी कमेटी के निर्देशों की अवहेलना भी है। उन्होंने कहा, “विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति दो साल से संविदा कर्मियों के पारिश्रमिक निर्धारण पर चुप्पी साधे बैठी है। सरकार की निष्क्रियता से हमारी आजीविका और भविष्य दोनों अधर में हैं।” जिला संयोजक संतोष आर्या, उपाध्यक्ष (पर्यवेक्षक) अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, आकाश कुमार, चंदन कुमार एवं जिला सचिव मधुसूदन कुमार समेत पदाधिकारियों ने कहा कि कई प्रखंडों में आवास कर्मियों के खिलाफ बिना निष्पक्ष जांच कार्रवाई हो रही है। “यदि हमारी जायज़ मांगें नहीं मानी गईं तो बाधित योजनाओं की ज़िम्मेदारी सरकार पर होगी,” नेताओं ने दोहराया।इन कर्मियों ने कहा कि जबतक हमारी मांग पुरा नही होता है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। हड़ताल में शरीक प्रमुख कर्मी :- पर्यवेक्षक धीरज कुमार, लेखा सहायक रजनीश मिश्रा, कुमारी कोमल, रुबी कुमारी अकेली, असद उल्लाह शाद, पिन्टू ठाकुर, बॉबी कुमारी, पिंकी कुमारी, रितु गुप्ता, निधि कुमारी, राजीव कुमार यादव, इंजीनियर रंजीत कुमार, प्रियतम कुमार, सुनील कुमार पासवान, गणित कुमार, राकेश कुमार कुशवाहा, पिंटू कुमार, देव कुमार, धर्मेंद्र कुमार यादव, सुमन यादव, गौतम कुमार, उदय पासवान, अभय कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, अनिकेत कुमार, अशोक मरांडी, चुनचुन सिंह, सतीश कुमार, राजीव कुमार, आशीष, सज्जन, राकेश आनंद, ताहिर हसन, ललन कुमार निराला, राजू कुमार, सुधांशु यादव, राजीव रंजन, दिलीप पोद्दार, नीतेश कुमार दास, निलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार, सुमित सिन्हा, नवीन कुमार, नवेश कुमार, कुमार राम, स्मिता कुमारी, इन्दू रानी, ललन कुमार, बमशंकर झा, राजीव झा, निर्मल कुमार, सुरेश यादव, आबिद हुसैन और नीलकमल सहित सभी आवास कर्मियों ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए “सरकार जवाब दो—न्याय दो” जैसे गगनभेदी नारे लगाए।

संघ पदाधिकारियों ने साफ कहा कि मांगपत्र पर सकारात्मक निर्णय होने तक उनका शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button