समस्तीपुर में भारी वर्षा से फसलों को हुई काफी नुकसान, किसान को किया बर्बाद, सरकारी सहायता ही बस एक मात्र उम्मीद।

अमरदीप नारायण प्रसाद।

नोटबंदी, लाकडाउन से फटेहाल किसान को प्रखण्ड क्षेत्र में लगातार जारी वर्षा एवं तेज हवा ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. खेत में पानी लगने के कारण किसानों के फूलगोभी, बंधागोभी, परबल, कद्दू, नेनुआ, बैगन धान, तंबाकू आदि की फसल को बर्बाद कर दिया है. अपने खेत के बर्बाद फसल देखकर किसानों के होश उड़े हुए हैं.

भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता की टीम ने रविवार को मोतीपुर के विजय कुमार, अमर कुमार, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, जयदेव सिंह, ईश्वरदेव सिंह, देवेन्द्र सिंह, फतेहपुर के मनोज सिंह, रतन सिंह, राजखंड के अरविंद कुमार, मानपुरा के मो० अफरोज, सलेमपुर के अशोक सिंह आदि के खेतों का मुआयना कर बर्बाद सब्जी एवं धान की फसल को देखा.

 


मौके पर माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी से बर्बाद फसलों का निरीक्षण कर सरकार को रिपोर्ट भेजकर फसल क्षति मुआवजा देने, केबीसी ऋण माफ करने आदि की मांग की है।

Related Articles

Back to top button