जिला स्तरीय विषेष शिविर का कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी द्वारा किया गया

जिला स्तरीय विषेष शिविर का कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी द्वारा किया गया जे टी न्यूज, सुपौल: सुपौल सावन कुमार, जिलाधिकारी सुपौल के द्वारा सुपौल प्रखंड के वीणा पंचायत के संथाल टोला वार्ड नं0-04,05 में जनजातीय गौरव वर्ष एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA-JGUA) के तहत जिला स्तरीय विषेष शिविर का आयोजन कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनजातीय बाहुल क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा जनजातीय समुदायों के समग्र विकास के लिए क्रार्यान्वित किये जा रहे योजनाओं के संबंध में जागरूकता पैदा करने/योजनाओं से अनुसूचित जनजाति परिवारों के योग्य लाभुकों को शत-प्रतिशत आच्छादित करने हेतु आदेशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आज के शिविर में कुल-29 अनुसूचित जनजाती परिवारों के बीच आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड, बुजुर्ग व्यक्तियों के बीच चश्मा वितरण, जन्म प्रमाण-पत्र, एवं राशन कार्ड आदि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी (ICDS), श्रम अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुपौल, वीणा पंचायत के माननीय मुखिया एवं सरपंच सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button