बिहार के नायक बने प्रशांत किशोर बाबू जगजीवन राम स्टेडियम में खूब दहाडा
लाखों लाख की भीड़ में जनता को वोट का मतलब समझाए
बिहार के नायक बने प्रशांत किशोर बाबू जगजीवन राम स्टेडियम में खूब दहाडा/ लाखों लाख की भीड़ में जनता को वोट का मतलब समझाए
जे टी न्यूज करगहर(रोहतास)जिला रोहतास अंतर्गत करगहर बाबू जगजीवन राम स्टेडियम में रविवार के दिन बिहार बदलाव सभा में जन सुराज के सूत्रधार व बिहार के नायक प्रशांत किशोर पहुंचे।वही स्टेडियम में लाखों लाख की संख्या में लोग उपस्थित रहे। करगहर दिनारा कोचस डेहरी रोहतास सासाराम चेनारी से दिग्गज नेताओं का मंच पर जमघट लगा था। सभा का संचालन अनुज कुमार पांडेय ने किया। जैसे ही प्रशांत किशोर मंच पर उपस्थित हुए लोगों ने फूल माला से दिल खोलकर स्वागत किया। वक्ता रविंद्र दुबे व प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक भारती ने कहा कि रेलवे मे आज लोग प्याज की बोरी की तरह बैठकर सफर करते है।लोगो से शौचालय भी खाली नही रहता है जैसे ही युवा दिल्ली पंजाब हरियाणा पहुचते हैं वहा जहर के फैक्ट्री में काम करते हैं और 10 से 15000 रुपया मजदूरी मिलता है। वही फैक्ट्री बिहार में क्यों नहीं दिल्ली हरियाणा पंजाब से लोग यहां पर आकर नौकरी करते तब ना हमारा छाती चौड़ा होता । वही प्रशांत किशोर बाबू जगजीवन राम स्टेडियम में खूब दहाडा मारे मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगा दिया।आप सभी ने वोट के नाम पर बच्चों के पढ़ाई लिखाई के बारे में नहीं सोचा आपने मंदिर के नाम पर वोट दिया है मंदिर बना है अपने चार किलो अनाज के लिए वोट दिया है आपको चार किलो अनाज मिलता है आपने गैस सिलेंडर के लिए वोट दिया है आपको गैस सिलेंडर मिलता है आपने जाति पाति पर वोट दिया है जात-पात के वोट आप लोग करते हैं। जब आपने ऐसा सोच कर वोट दिया तो आपके बच्चे का भविष्य कहां जाएगा। इन्हीं सब कारणो से बिहार पीछे है। सभी से पूछा आप सभी को अपने बच्चों की चिंता है या नहीं लोगों ने एक स्वर में बोला बच्चों का चिंता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम 5000 गांव में घूम कर आए हैं बहुत बच्चे हमसे मिले बहुतो के पास कपड़ा नहीं है जूते चप्पल नहीं है उनके गार्जियन से मै मिला पूछा क्यों भाई आपके बच्चे के पैर में जुते चप्पल कपड़े नहीं है लोगो ने कहा कि गरीबी छाई है बहुत महंगाई है।याद रहे जो नेता आपके और आपके बच्चों को गरीब बनाया इन्हीं लोगों को चार महीना बाद आप लोग फिर वोट देंगे।
तो बिहार कैसे सुधरेगा। जब तक आप सभी लोग नहीं सुधरिएगा तब तक बिहार नहीं सुधरेगा आप अपने जाति के नाम पर वोट देते हैं लालू को देखिए लालू को चिंता थी अपने बेटे को नौवा क्लास पास नहीं है बेटा मुख्यमंत्री बना दिए उनको चिंता थी। आप सभी को अपने बेटा के चिंता नहीं है। यदि चिंता रहती तो बिहार की आज दुर्दशा नहीं होती। आप सभी बताते हैं कि मोदी का सीना 56 इंच है और आपके बच्चों का सीन खाए बगैर नौकरी बगैर सिकुड़ गया है आपके और आपका बेटे का भी सीना चौड़ा होना चाहिए था तब ना हम मानते पर ऐसा आपने नहीं किया। तो कहां से विकास होगा। आपको अपने बच्चों को चिंता है ही नहीं तो हम क्या करेंगे। कहा कि जिन नेताओं ने बिहार को लूटा है उसी को वोट दोगे या नहीं, हिंदी मुसलमान के नाम पर वोट दोगे या नही, भाई भाई को बाटता है उसको वोट दोगे या नहीं बिजली बिल जाति आय निवास और थाने में एफ आइ आर का पैसा लिया जाता है उसको वोट दोगे या नहीं।पर एक मंत्र हमेशा याद रखना वोट अपने बच्चों के पढ़ाई और रोजगार के लिए देना है और सोच समझ कर देना है।



